भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। एनजीटी के निर्देश पर भागलपुर में बालू का उत्खनन कार्य 16 जून से बंद कर दिया गया है। उत्खनन कार्य 15 अक्टूबर तक बंद रहेगा। घाट बंद होने के बाद बालू की चोरी रोकने के लिए प्रशासन ने पहरा बिठा रखा है। साथ ही बाजार में बालू के लिए हाहाकार न मचे, इसके लिए पांच लाख सीएफटी बालू का भंडारण किया गया है। खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार पासवान ने बताया कि चार बंदोबस्त घाटों की निगरानी के लिए पुलिस की तैनाती की गई है। संबंधित थाने की निगरानी में ये घाट 15 अक्टूबर तक रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...