टिहरी, अक्टूबर 10 -- देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम नितिका खंडेलवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए एक कंपनी को बागवान नदी किनारे नये खनन पट्टे देने का विरोध करते हुए पट्टों को निरस्त करने की मांग की। पट्टे निरस्त न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गणेश भट्ट एवं ग्राम प्रधान नरेश कोठियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम टिहरी से मुलाकात की। डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए गणेश भट्ट ने कहा कि बागवान ग्रामसभा एवं क्षेत्र के ग्रामीणों ने राज्य सरकार ने एक कम्पनी को बागवान नदी किनारे स्थित नए खनन पट्टे आवंटित करना को सभी लोग विरोध करते हैं। भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार लगातार पहाड़ों में बड़ी-बड़ी कम्पनियों को विकास के नाम पर ठेके दे रही है। जिस कारण पहाड़ खोखले हो रहे हैं। नदियाँ सूख रही हैं और खेत व जंगल बर्बाद हो रहे हैं। इ...