पिथौरागढ़, जुलाई 9 -- पिथौरागढ़। मुवानी के निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलदीप सिंह बिष्ट ने खनन न्यास निधि को अन्य जगहों पर खपाने का आरोप लगाया है। बुधवार को कमलदीप ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। कहा कि रामगंगा घाटी में कमतोली, तल्ला बगड़ क्षेत्र में बगड़ीहाट,झूलाघाट और बाराबीसी क्षेत्र में देवलथल, बुंगाछीना में खनन किया जाता है। खनन न्यास निधि को खनन के प्रभावित क्षेत्र में न लगाकर अन्य जगहों पर खपाने का काम किया जा रहा है। खनन से प्रभावित क्षेत्रों के विद्यालयों में पंखों की व्यवस्था,सोलर लाइट,पीने के पानी,वाटर प्योरीफायर व ठंडियों के लिए सोलर हीटर की व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने मुवानी, देवलथल, बुंगाछीना, झूलाघाट और तल्ला बगड़ क्षेत्र में लाइब्रेरी खोलने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...