हजारीबाग, जुलाई 22 -- हजारीबाग। निज प्रतिनिधि उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में अवैध खनन के विरुद्ध संचालित अभियान और की जा रही कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई।बैठक में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न चेक पोस्टों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और चेक पोस्टों को सतत रूप से क्रियाशील एवं प्रभावी बनाए रखने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और 5.62 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई है।जिला परिवहन विभाग ने भी अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विभिन्न मदों में कुल एक लाख का दंड वसूला गया है। साथ ही 48 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए हैं।उपायुक्त ने कहा कि माह जून में विभिन्न अंचलों में कमतर कारवाई की...