चम्पावत, सितम्बर 22 -- टनकपुर। टनकपुर मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन ने शारदा खनन गेट जल्द खोलने की मांग की है। इसे लेकर एसोसिएशन ने कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। सोमवार को ट्रक एसोसिएशन ने खनन गेट खोलने की मांग की। साथ ही खनन में वन विकास निगम और प्राइवेट पट्टों की रॉयल्टी दर एक समान करने की मांग की। कहा कि दर में 50 प्रतिशत से अधिक के अंतर से शारदा नदी में चलने वाले वाहन और उनसे जुड़े परिवारों को दुश्वारी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...