प्रयागराज, फरवरी 26 -- पारिस्थितिक पुनर्स्थापन केन्द्र प्रयागराज, सतत भूमि प्रबंधन उत्कृष्टता केन्द्र (सीओई-एसएलएम) देहरादून व कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से लाजपत राय रोड स्थित राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ। तकनीकी सत्र में वक्ताओं ने खनन क्षेत्रों में सुधार के लिए वृहद पौधरोपण को बढ़ावा देने पर बल दिया। इविवि के प्रो़ डॉ़ उमेश कुमार सिंह ने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भूमि क्षर तटस्थता की भूमिका विषय पर विचार व्यक्त किए। समापन सत्र में केंद्र के प्रमुख डॉ़ संजय सिंह ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। शुआट्स के प्रो़ डॉ़ दीपक लाल ने भूमि क्षरण के आकलन और उसकी बहाली में भौगोलिक सूचना प्रणाली और रिमोट सेंसिंग की भूमिका, इविवि के पर्यावरण विज्ञान विभाग के डॉ. पंकज श्र...