विकासनगर, जून 3 -- कालसी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत धनपौ के खेड़ा गुनाट में खनन कार्य करने के लिए यमुना नदी की धारा को ही बदल दिया है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है। कहा कि यदि कंपनी ने यमुना नदी की धारा को उसके मूल रूप में वापस नहीं किया तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। ग्रामीण शुरवीर सिंह तोमर,चमन सिंह,करम सिंह संदीप तोमर राजेंद्र सिंह मनोज तोमर आनंद सिंह ने कहा कि लखवाड़ बहुउद्देशीय बांध परियोजना के नाम पर कंपनी मानकों को ताक पर रखकर नदी की मुख्य धारा को मोड़कर क्रशर के लिए खनन कर रही है। कहा कि इससे पूर्व ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा किए जा रहे अवैध खनन को रुकवाया था, लेकिन अब कंपनी द्वारा खनन के लिए नदी की मुख्य धारा को ही मोड़ दिया है जो की एनजीटी के नियमों के विरुद्ध है। कहा की ग्रामीणों को अभी तक उनकी भूमि और परिसंपत्तियों का मुआव...