बांदा, जून 10 -- बांदा। संवाददाता यमुना किनारे पानी पी रही बकरी को हांकने के लिए मौरंग के टीले पर चढ़ा किशोर खनन के गहरे गड्ढे में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत हो गई। मरका थानाक्षेत्र के चरका गांव निवासी 12 वर्षीय देवराज पुत्र रामप्रसाद वर्मा सोमवार दोपहर घर से बकरी चराने खेत गया हुआ था। बकरी यमुना नदी किनारे पानी पीने के लिये चली गयी। यह देख वह नदी किनारे मौरंग के टीले पर चढ़कर बकरी को हांकने लगा। हांकने के दौरान वह टीले के बगल नदी किनारे खनन के पानी भरे गड्ढे में गिर गया। इससे वह डूब गया। यह देख आसपास के लोगों ने घरवालों को सूचना दी। रोते-बिलखते घरवाले मौके पर पहुंचे। किसी तरह उसे गहरे गड्ढे से बाहर निकाला गया। उसे अस्पताल ले जाया जाता, इससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव मौके पर पहुंचे। परिजनों...