बदायूं, जुलाई 10 -- तहसील सदर क्षेत्र के ब्लाक सालारपुर के कई गांवों में मिट्टी का खनन हो रहा है। ग्रामीण की सूचना पर रविवार रात खनन विभाग की टीम एक गांव पहुंची, लेकिन बैरंग लौट गई। बीती रात क्षेत्र के गांव औरंगाबाद खालसा, पड़ौलिया में मिट्टी के खनन होने की सूचना खनन विभाग को एक ग्रामीण ने दी थी। इस पर खनन विभाग की टीम देर रात गांव पहुंची, लेकिन वहां उन्हें खनन होते नहीं मिला। तब खनन विभाग की टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...