लखनऊ, मार्च 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के नीलामी योग्य प्रमुख खनिज ब्लॉक और उत्खनन की संभावनाओं को तलाशने के लिए 21 मार्च को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यशाला होगी। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह करेंगे। इसमें केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। सचिव व निदेशक खनिकर्म माला श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला में प्रदेश में खोजे गए खनिज ब्लॉकों की व्यावसायिक उपयोगिता व प्रदेश में खनिज उत्खनन की संभावनाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...