रामनगर, मार्च 4 -- रामनगर। एक व्यक्ति ने बाइक सवार कुछ लोगों पर उसके साथ और पिता के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को खनन कारोबारी मो. सावेज निवासी गूलरघट्टी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते सोमवार को उसके मजदूर कालूसिद्ध गेट पर खनन उठान कार्य में लगे थे। आरोप कि मजदूरों के साथ बाइक सवारों ने मारपीट कर दी। आरोपी नगदी आदि भी छीन ले गए। इस दौरान कारोबारी के पिता भी उसके साथ थे। कालूसिद्ध गेट पर आरोपी बैठे थे पूछने पर आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौज की और मारपीट की। मारपीट में उसके पिता सलीम को गंभीर चोटें आईं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी बाइक छोड़कर फरार है। मामले की जानकारी ली जा रही है। जल्द मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...