हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति ने सरकार से फिटनेस में छूट देने की मांग की है। मामले में समिति के सदस्यों ने आरटीओ हल्द्वानी के माध्यम से परिवहन आयुक्त को ज्ञापन दिया। बुधवार को समिति के अध्यक्ष आरसी जोशी के नेतृत्व में आरटीओ डॉ. गुरुदेव सिंह से मुलाकात की। इस दौरान कारोबारियों ने कहा कि सरकार ने 15 साल के पुराने वाहनों की फिटनेस शुल्क में जो छूट दी थी, वह फरवरी 2025 में समाप्त हो गई है। उन्होंने सरकार से दोबारा से फिटनेस शुल्क में छूट देने की मांग की है ताकि वह नदियों में खनन के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर सकें। इस दौरान जीवन कबड़वाल, इंदर सिंह नयाल, रमेश कांडपाल, विजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...