रामनगर, मार्च 1 -- रामनगर। खनन कारोबारियों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। कालूसिद्द खनन समिति के अध्यक्ष अनवर मलिक, संरक्षक हाजी सालिम और खड़ंजा खनन गेट समिति के अध्यक्ष अजय हाल्सी के नेतृत्व में दर्जनों खनन कारोबारियों ने कोसी नदी के खड़ंजा गेट पर प्रदर्शन करते हुए बैठक की। जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद भी अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं। इस दौरान रमेश सैनी, अनिल चौधरी, सुनील शर्मा, धर्मपाल, यूनुस चौधरी, मो. अली, गोविंद लाल, आरिफ सैफी, मुकुट प्रसाद, आसिफ चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...