नोएडा, जून 22 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर इकोटेक-1 कोतवाली की पुलिस रविवार को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोतीपुर मढ़ैया गांव के जंगलों में अवैध खनन हो रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत भरकर कोफोर्ज कंपनी की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस ट्रैक्टर के पास पहुंची तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। जांच में ट्रैक्टर रजत निवासी अमीपुर फरीदाबाद के नाम पंजीकृत पाया गया। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...