पलामू, फरवरी 19 -- विश्रामपुर। जिला खनन इंस्पेक्टर हरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने रेहला थाना क्षेत्र में बिना चालान के पत्थर व स्टोन चिप्स की ढुलाई कर रहे दो हाइवा वाहन को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। रेहला के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक ने बिना चालान के खनन उत्पाद ढोने में जुटे दो वाहनों को जब्त कर कार्रवाई शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...