बदायूं, नवम्बर 7 -- आसफपुर, संवाददाता। बिसौली मार्ग पर अवैध वाहन चालकों में हड़कंप उस समय हड़कंप मच गया जब खनन अधिकारी ने छापामारी की। खनन अधिकारी गुलशन ने छापामारी करते समय डंपरों को रोकना शुरू कर दिया। जिसको देखते हुए तमाम डंपर वाले भाग गए और दो को पकड़ लिया। जिसके बाद खनन अधिकारी ने दोनों डंपर सीज कर दिये। गुरुवार को आसफपुर में औचक निरीक्षण के दौरान बिसौली मार्ग से आते हुए डंपरों पर खनन अधिकारी ने अवैध रूप से चलाए जा रहे दो डंपरों को पकड़कर सीज कर दिये हैं। खनन अधिकारी द्वारा डंपर चालकों से आवश्यक दस्तावेज मांगे तो डंपर चालक दस्तावेज नहीं दिखा सके तो सक्षम अधिकारी ने दो डंपर सीज किये। आसफपुर क्षेत्र में चल अवैध वाहन चालकों को बड़ा संदेश दिया है। आसफपुर से बिसौली मार्ग पर धड़ल्ले से चल रहे अवैध ट्रक व ईंटों भरे ट्रैक्टरों पर नकेल कसने क...