संभल, फरवरी 24 -- थाना असमोली क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। खनन अधिकारी ने असमोली के गांव बिलालपथ, टांडा कोठी, दमबोई खुर्द और हीरापुर में छापेमारी कर पांच जेसीबी मशीनों को पकड़ा, जो अवैध रूप से ईंट भट्टों पर बिना रॉयल्टी के खनन कर रही थीं। खनन अधिकारी ने पांचों जेसीबी मशीनों को असमोली थाने में खड़ा कराकर सीज कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने साफ किया कि बिना रॉयल्टी के खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...