बदायूं, दिसम्बर 25 -- सैदपुर। थाना वजीरगंज क्षेत्र में खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने जांच के दौरान मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़कर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खनन अधिकारी ने संदेह की स्थिति में मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली को रोका और आवश्यक अभिलेख व परमिशन की जांच की। जांच के दौरान वाहन को थाना वजीरगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। बाद में संबंधित चालक द्वारा मिट्टी परिवहन से संबंधित वैध परमिशन व अभिलेख दिखाये। जिन्हें जांच के बाद सही पाया गया। इसके बाद थाना पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़ दिया गया। खनन अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...