अमरोहा, नवम्बर 9 -- डिडौली क्षेत्र में शनिवार को खनन अधिकारी केवी सिंह ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर गिट्टी लदे एक डंपर को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि डंपर निर्धारित मार्ग के बजाय गलत रास्ते से गुजर रहा था। खनन अधिकारी ने वाहन को रोककर दस्तावेजों की जांच की, लेकिन चालक आवश्यक खनन संबंधित अनुमति व रॉयल्टी पत्र नहीं दिखा सका। इस पर खनन अधिकारी ने डंपर को कोतवाली में खड़ा कराते हुए सीज करने की कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि बिना वैध अनुमति खनन सामग्री का परिवहन नियम विरुद्ध है। खनन विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई को आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...