सोनभद्र, दिसम्बर 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। ओबरा के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुए हादसे को लेकर शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई की गई है। शासन ने एक खनन सर्वेयर और एक इंस्पेक्टर का सोनभद्र से हटा दिया है। उन्हें अन्यत्र जनपद में स्थानान्तरित कर दिया गया है। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में 15 नवंबर को पत्थर धंसने से उसमें दबकर सात मजदूरों की मौत हो गई थी। ओबरा के बिल्ली मारकुंडी खदान हादसे को लेकर शनिवार को खनन निदेशक ने खनन सर्वेयर योगश शुक्ला और खनन निरीक्षक मनोज कुमार को हटा दिया है। खान अधिकारी सोनभद्र कमल कश्यप ने बताया कि खनन सर्वेयर योगेश शुक्ला का स्थानान्तरण गाजियाबाद और खनन निरीक्षक मनोज कुमार को प्रतापगढ़ स्थानान्तरित कर दिया गया है। प्रतापगढ़ के खनन निरीक्षक अतुल दुबे और गाजियाबाद के खनन वरिष...