हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- हमीरपुर, संवाददाता। किसानों ने झाँसी जिले की देवरी खदान के मौरंग व्यवसायी पर जनपद के किसानों की फसलों को चौपटकर ओवरलोड ट्रकों की निकासी करने का आरोप लगाकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को देकर खंड संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। सरीला विकासक्षेत्र के चंदवारी डांडा निवासी संत चंद्रिका प्रसाद, रामप्रकाश, सतेन्द्र कुमार, सोनू, शीलू ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि झाँसी जनपद के गरौठा तहसील के ग्राम देवरी में मौरंग खदान संचालित है। झाँसी का पट्टा संचालक दबंगई के बल पर उनकी फसलों को चौपट करते हुए उनके खेतों से ओवरलोड ट्रकों की निकासी कर रहें है। पट्टा संचालक नदी की जलधारा को प्रभावित कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनको खेती करने और बच्चों को स्कूल भेजनें ...