पाकुड़, नवम्बर 28 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में बेलपहाड़ी गांव में खदान मालिक व ग्रामीणों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 26 अक्टूबर को बेलपहाड़ी में ग्रामीणों और खदान मालिक अजहर इस्लाम के बीच मारपीट की घटना हुई थी। जिसके बाद हिरणपुर थाना में कांड संख्या 105/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में पुलिस ने अब एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान क्रशर कार्यालय के कर्मी जानकीनगर निवासी नास्तारुल शेख के रूप में हुई है। जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...