मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- अहरौरा (मिर्जापुर) । जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के भगवती देई घाटी में स्थित एक खदान में शनिवार को सुबह लगभग आठ बजे एक गहरी खदान में पत्थर में ट्रैक्टर कंप्रेशर मशीन लेकर ड्रिल करने के लिए गए डीलर बाबूलाल (35)पुत्र गोविन्द सिंह निवासी रानी ताली हाथीनाला सोनभद्र के ऊपर पत्थर का टुकड़ा गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर के घायल होने के सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने घायल को उपचार के लिए लेकर निजी चिकित्सालय में गए जहां घायल की स्थिति ठीक बताई जाती है। हल्का दरोगा कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की जा रही है।घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...