सोनभद्र, अक्टूबर 8 -- अनपरा/सिंगरौली। एनसीएल की निगाही कोयला खदान में मंगलवार देर रात हुए हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। रात्रि में लगभग 02:20 पर हुए इस हादसें में सरफेस माइनर से लोड लेकर चला एक ट्रेलर अचानक असंतुलित हो गया और 100 फीट गहरी खदान में जा गिरा। घटना में ट्रेलर के चालक तारकेश्वर पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रिप ट्रेलर कोयला खदान के भीतर ही कोयला परिवहन के काम में लगा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही परियोजना प्रबन्धन में हड़कम्प मच गया। खदान के शिफ्ट इंचार्ज और कोयला डिस्पैच अधिकारियों ने मोरवा पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भिजवाया। इस बीच एनसीएल प्रबन्धन ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिये है। डीजीएमएस द्...