रिषिकेष, जनवरी 14 -- खदरी खड़कमाफ ग्राम पंचायत में ग्रामीणों अब अमृत सरोवर में नौकायन का भी लुत्फ उठा सकेंगे। उन्हें इसके लिए मामूली शुल्क देना होगा। नौकायन से गांव में रोजगार के साथ ही पर्यटन बढ़ने की संभावना भी है। बुधवार को प्रधान संगीता थपलियाल ने सरोवर में चार नौका उताकर इसकी शुरूआत की। कार्यक्रम में खेलो इंडिया के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें गुमानीवाला, खदरी, गढ़ी, श्यामपुर, छिद्दरवाला और ऋषिकेश की टीमों में मुकाबला हुआ, जिसमें गुमानीवाला विजेता और श्यामपुर की टीम उपविजेता रही। उन्हें नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, प्रधान संगीता ने बताया कि नौ बीघा जमीन में बने अमृत सरोवर में नौकायन पंचायत के बजट से उपलब्ध कराया गया है। बताया कि इससे ग्रामीणों व आसपास के लोगों को सरोवर मे बोटिंग का आनंद मिल सकेगा।...