गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। आवास एवं विकास परिषद की मंडोला विहार योजना में आवंटियों को दो साल बाद भी आवास नहीं मिल पाए। दिसंबर 2023 में 252 मकानों का कब्जा मिलना था, लेकिन दो साल से काम रुका हुआ है। परिषद को शिकायत करने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया है। वर्ष 2021 में परिषद ने मंडोला सेक्टर-6 में विभिन्न प्रकार के स्व वित्त पोषित 252 भवनों के लिए पंजीकरण कराए थे। परिषद ने 24 माह में मकान बनाकर आवंटियों को देने का दावा किया था। भवन निर्माण भी वर्ष 2022 में शुरू कर दिया गया, लेकिन किसानों के धरना प्रदर्शन और आंदोलन के दौरान अक्तूबर 2023 में निर्माण कार्य रोक दिया गया। लोगों ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के करीब बन रहे इन मकानों को पूरा करवाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया है। लोगों का...