फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने डीएम के माध्यम से सीएम को पत्र भेजकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन 18 हजार रुपये प्रतिमाह किए जाने की अपील की है। कर्मचारियों का कहना था कि वेतन देने की घोषणा के बाद भी अब तक शासनादेश ना जारी नहीं किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि आउटसोर्सिंग तथा संविदा कर्मचारी कई वर्षों से लगातार दी जाने वाली सेवाओं के बदले प्रदेश शासन द्वारा18 हजार रुपऐ प्रतिमाह पारिश्रमिक देने की घोषणा की गई थी। साथ ही इसकी घोषणा के साथ ही तत्काल शासनादेश जारी किए जाने का भी आश्वासन दिया गया था। जिससे कर्मचारियों में खुशी दिखाई दे रही थी लेकिन घोषणा के नौ माह बीत जाने के बावजूद अब तक शासनादेश जारी नहीं किया गया। जिससे कर्मियों में निराशा दिखाई दे रही है। वहीं संविदा सफाई कर्मचारी 20 वर्ष...