लखनऊ, सितम्बर 3 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के रकीबाबाद के एक किसान की खतौनी में एक अनजान व्यक्ति का फर्जी तरीके से नाम दर्ज हो गया। उसने गलत तरीके से उस जमीन का दूसरों को बैनामा कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर असली हकदार ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहनलालगंज के करोरा में रहने वाले अरुण कुमार शुक्ला वर्तमान में जालौन के जगम्मनपुर में रहते हैं। उनका कहना है कि उनकी नानी के नाम मोहनलालगंज के परेहटा, दाउदनगर व रकीबाबाद में जमीन थी। नानी की मौत के बाद जमीन उसके नाम दर्ज हो गई। लेकिन रकीबाबाद की जमीन त्रुटिवश किसी अकल कुमार गुप्ता के नाम दर्ज कर दी गई। आरोप है कि इस नाम का कोई व्यक्ति गांव में नहीं है। अकल गुप्ता बनाकर आये जालसाज ने 21 जून को जमीन एक महिला के नाम रजिस्ट्री कर दी। महिला ने उस...