अंबेडकर नगर, जून 27 -- महरुआ। भीटी तहसील के चंदापुर निवासी लक्ष्मी कांत पांडेय ने मंडलायुक्त अयोध्या को शिकायती पत्र देकर खतौनी की भूमि चकमार्ग के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में कहा है कि उच्च न्यायालय में नक्शा दुरुस्ती का मामला विचाराधीन है लेकिन बीडीओ भीटी के निर्देशन में ग्राम सचिव व प्रधान द्वारा चकमार्ग की पटाई कराई जा रही है। जबकि लेखपाल व कानूनगो की आख्या के अनुसार खतौनी तेरह विस्वा कम है तथा बगल के चकदार का चक 18 मीटर लम्बाई में अधिक है। इस तहर जिस खेत में जमीन अधिक है उसमें चकमार्ग नहीं पटाया जा रहा है। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के आदेश के विपरीत जबरन चकमार्ग की पटाई खतौनी की भूमि में की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...