बोकारो, दिसम्बर 16 -- बेरमो, प्रतिनिधि।नावाडीह प्रखंड अंतर्गत आहरडीह पंचायत सचिवालय में सोमवार को खतियान ऑफलाइन से ऑनलाइन करने हेतु आवेदन पत्र समर्पित करने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। राजस्व कर्मचारी ने आहरडीह पंचायत के विभिन्न गांवों से सुधार के लिए आए आवेदन प्राप्त किया। इस दौरान उच्च वर्गीय सहायक सूरज कुमार दास एवं सहायक नूर आलम ने बताया कि पंचायत से कुल 17 आवेदन प्राप्त किया गया। मुखिया गायत्री देवी, उप मुखिया बाबू अली, पंसस हीना परवीन, अनुसेवक रोहित कुमार व चौकीदार रामचंद्र महतो समेत कई लोग उपस्थित थे। 10. आहरडीह में सोमवार को शिविर में मौजूद सभी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...