हजारीबाग, नवम्बर 8 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। खतियानी परिवार की बैठक पुराना धरना स्थल के नजदीक अशोक राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बना हुआ है। केंद्र सरकार की अगुवाई में झारखंड प्रदेश के नेता गण झारखंड का भविष्य निर्धारण करने में लगे हुए हैं, जबकि केंद्र सरकार बेरोजगार छात्रों के मूल अर्थ में मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है। बैठक में महेश विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार मेहता, बबलू मेहता, मो नसरुद्दीन, मेघन मेहता, सुरेश महतो, किशोरी कुमार मेहता, संतोष कुमार, अमर कुमार, रामावतार भगत व अन्य उपस्थित है थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...