गया, जून 10 -- राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था 'शब्दवीणा' की ओर से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। ऑनलाइन कवि सम्मेलन में बहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित 15 राज्यों के कवियों ने हिस्सा लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए ' आओ पर्यावरण संवारें विषयों पर एक से बढ़कर एक गीत, गजल, मुक्तक, दोहे व छंदों की प्रस्तुति पेश की। शब्दवीणा की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने शब्दवीणा गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ रश्मि ने अपनी रचना ' खतरे में है धरती अपनी आओ पर्यावरण संवारें। थोड़ी देर शांत हो बैठें, सोचें, समझें और विचारें से विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की सार्थकता व प्रकृति संरक्षण में साहित्यकारों-रचनाकारों की भूमिका पर प्रकाश डाला। महावीर सिंह वीर ने अपने मुक्तक में ...