गाजीपुर, सितम्बर 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। गंगा का जलस्तर अब खतरे के निशान 63.105 मीटर से नीचे पहुंच गया है। सोमवार सुबह पांच बजे जलस्तर 62.740 मीटर दर्ज किया गया, जिससे थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन बाढ़ से जनजीवन अब भी प्रभावित है। जिले की पांच तहसीलें सदर, सैदपुर, जमानिया, सेवराई और मुहम्मदाबाद बाढ़ की चपेट में हैं। इन क्षेत्रों के तटवर्ती गांवों में किसानों के सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो चुके हैं। कई संपर्क मार्गों पर बाढ़ का पानी भर जाने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। सैदपुर के फुलवारी गांव में गंगा में एक विशाल घड़ियाल दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने घड़ियाल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। जैसे ही भीड़ जुटी, घड़ियाल पानी में गायब हो गया। इसके बाद से लोग नदी के पास जाने से कतरा रहे हैं और स्नान में वि...