भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर शहर समेत नाथनगर और सबौर इलाके में शुक्रवार को गंगानदी के जलस्तर में आठ सेमी की कमी हुई। जल संसाधन विभाग के अनुसार पांच सितंबर को दोपहर दो बजे गंगा का जलस्तर 33.73 मीटर रहा। जलस्तर खतरे के निशान 33.68 मीटर से करीब चार सेमी ऊपर रहा। इधर, भागलपुर से अपस्ट्रीम में सुल्तानगंज के निकट जलस्तर खतरे के निशान से 17 सेमी ऊपर 35.67 मीटर रिकॉर्ड किया गया। वहीं भागलपुर के डाउन स्ट्रीम कहलगांव में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 82 सेमी ऊपर 31.92 मीटर के निकट रहा। जबकि गोपालपुर के अजमाबाद में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 68 सेमी ऊपर 31.22 मीटर रहा। भागलपुर समेत अन्य जगहों पर जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। जलस्तर के कम होने से जिले में बाढ़ का असर कम हो रहा है। नदी से सटे निचले इलाकों से पानी तेजी ...