बहराइच, अगस्त 6 -- मिहिपुरवा । मैदानी क्षेत्र में पानी भरना शुरू हो गया है जिसमें रामपुर धोबियाहार ,बढैया कला, राजापुर क्षेत्र में पानी खेतों में भर चुका है। रामपुर धोबियाहार नानपारा सड़क पर पानी बह रहा है। आवागमन प्रभावित है। फसलों एवं मवेशियों के चारे की दिक्कत हो रही है। घाघरा में पानी बढ़ने से जंगल गुलरिया, सुजौली क्षेत्र में पानी बढ़ने लगा है। नायब तहसीलदार ब्रह्मादीन यादव राजस्व टीम के साथ जंगल गुलारिया क्षेत्र में मौजूद हैं। बाढ़ से प्रभावित लोगों के लांच पैकेट की व्यवस्था व पल्ली तिरपाल का वितरण कर रहे हैं। वही गोपिया बैराज के नीचे लौकाही, करमोहना,पुरैना रघुनाथ , सर्रा, पड़रिया क्षेत्र में खेतों में पानी भर गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...