साहिबगंज, अगस्त 2 -- साहिबगंज। साहिबगंज में गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। बीते दो दिनों से जलस्तर में दोबारा वृद्धि हो रहा है । शुक्रवार की सुबह जलस्तर यहां पर वार्निंग लेबल 26.25 मी. से ऊपर 26.63 मी. पर था। केन्द्रीय जल आयोग का पूर्वानुमान है कि शनिवार की सुबह तक जलस्तर 26.89 मी. पर आ जायेगा । ऐसे ही रोजाना जलस्तर बढ़ता रहा तो अगले दो दिनों में गंगा यहां खतरे के निशान को पार कर जायेगा। उधर, गंगा के ऊपरी इलाकों में बक्सर से पटना, मुंगेर, भागलपुर से लेकर साहिबगंज तक बढ़ रहा है । जलस्तर बढ़ने की सूचना से एक बार फिर दियारावासियों में भय व्यप्त हो गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...