रिषिकेष, अगस्त 10 -- यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मराल के तोक ग्राम घट्टूघाट (पाणीप्याऊ) में तीन ग्रामसभाओं के नौनिहाल जान हथेली पर लेकर भविष्य के सपने बुन रहे हैं। उनका प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल किसी भी वक्त 500 मीटर गहरी खाई में समा सकता है। दशकभर से भूस्खलन की जद में ढहने की कगार पर खड़ी स्कूल की इमारत का पता न सिर्फ अधिकारियों, बल्कि माननीयों को भी है, मगर स्थानीय लोगों की लगातार मांग के बावजूद इसकी अनदेखी की जा रही है। दरअलस, वर्ष 2014 में यमकेश्वर ब्लॉक में दैवीय आपदा में घट्टूघाट का राजकीय प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल खतरे की जद में आया था। स्कूल के नजदीक की जमीन हेवल नदी की घाटी में समा गई। अब महज कुछ मीटर ही स्कूल की इमारत 500 मीटर गहरी खाई से दूर बची है। इससे भी लगातार बरसात में भूस्खलन हो रहा है, जिससे इन स्कूलों मे...