अल्मोड़ा, जुलाई 30 -- रानीखेत। छावनी परिषद के अधीन पार्किंग स्थल के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन खतरे का सबब बनी है। इसे हटाने के लिए पटाखा एसोसिएशन ने संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में गुहार लगाई है। किसी अप्रिय घटना की संभावना व्यक्त करते हुए उन्होंने हाइटेंशन लाइन को शिफ्ट करने की मांग की है। इस मामले में संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने दिवाली से पहले लाइन हटवाने के प्रयास करने का आश्वासन दिया। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता भाष्कर पांडे का कहना है कि पटाखा एसोसिएशन भूमि उपलब्ध करा एस्टीमेट का व्यय भुगतान करेगा तो लाइन शिफ्ट की जाएगी। कैंट बोर्ड के बहुद्देश्यीय भवन के समीप पार्किंग स्थल पर प्रशासन के निर्देश पर पटाखा मार्केट लगाया जा रहा है। पटाखा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह मर्तोलिया तथा अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट ...