बलरामपुर, दिसम्बर 11 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। रेहरा बाजार स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के ऊपर से गुजर रहा हाई टेंशन विद्युत तार कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। इन तारों के नीचे सेफ्टी तार भी नहीं लगाया गया है। विद्यालय परिसर में हर दिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए आते हैं। वहीं कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। राजकुमार, अमित सिंह, अजय, शैलेष, संतोष आदि क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि बरसात या तेज हवा के दौरान इन तारों से चिंगारी भी निकलती है, जिससे आसपास के लोगों में दहशत बनी रहती है। विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने विभागीय अधिकारियों से मांग किया है कि सुरक्षा की दृष्टि से इन तारों को तुरंत हटाया जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...