बस्ती, सितम्बर 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर वासियों के लिए खतरा बने बिजली विभाग के 442 लोहे के पोल की मरम्मत कराई जाएगी। जर्जर हो चुके हिस्से की मरम्मत कराने के साथ ही उसकी ग्राउटिंग कराई जाएगी। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बस्ती रणजीत चौधरी ने बताया कि मरम्मत के अभाव में शहर के काफी पोल नीचे से जर्जर हो चुके हैं, जिनसे हमेशा खतरा बना रहता है। पोल के टूटने पर आपूर्ति भी बाधित होगी। शहर में ऐसे कुल 442 पोल चिन्हित किए गए हैं, जो नीचे से जर्जर हो चुके हैं। जल्द ही इनकी मरम्मत कराई जाएगी। शहर में बड़ी संख्या में लोहे के पाइप वाले बिजली के पोल लगाए गए हैं। मिट्टी के हिस्से में पड़ने वाले पोल जंग खाकर जर्जर हो जा रहे हैं। कुछ जगहों पर तो पोल नीचे से पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और वह तारों के सहारे लटके हुए हैं। तेज हवा चलने पर उनके धरा...