मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। नया टोला चौक से झंडापुर होते हुए एसएच 58 तक जाने वाली सड़क में छोटे बड़े गड्ढे और गिट्टी उखड़ने से सड़क की हालत जर्जर हो गयी है। खास कर नया टोला गांव से निकलने के बाद लोहा पुल के समीप खतरनाक रेनकट बन गया है। रेनकट के पास तीखा मोड़ रहने से गुजरने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। बताया गया कि इस सड़क प्रत्येक दिन ट्रैक्टर, मालवाहक वाहन निकलते हैं। जगह-जगह छोटे बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नया टोला गांव के समीप सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का उपयोग नहीं किए जाने से सड़क बदहाल है। ग्रामीण बरुण चौधरी, शंकर चौधरी, रामानंद चौधरी, अमरेश गुप्ता, महेंद्र सिंह, कलानंद चौधरी ने बता...