लखनऊ, दिसम्बर 19 -- - बावजूद इसके नहीं रुक रहे हैं इस प्रमुख मार्ग पर हादसे लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शहर की जी 20 रोड जानलेवा बनती जा रही है। एक दिन पहले इकाना स्टेडियम से पैदल लौट रहे दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक विकास यादव की मौत हो गई। इसी सड़क पर पिछले साल एक युवती की डिवाइडर से टकरा कर मौत हो चुकी है। एसीपी श्वेता श्रीवास्तव के नौ वर्षीय बेटे नैमिष की 21 नवम्बर 2023 को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। इसमें नैमिष की मौत हो गई थी। इस जी-20 रोड को मुख्य रूप से जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्थित बंधा रोड कहा जाता था। वर्ष 2023 में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान शहर के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के तहत इसका नामकरण किया गया था। अब यह सड़क बेअंदाज, तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों का पसंदी...