कानपुर, दिसम्बर 25 -- शिवली। लोक निर्माण व सिचाई विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते क्षेत्र के शिवली से रसूलाबाद-बेला को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर औरंगाबाद गांव के समीप भेवान माइनर से निकले राजबहे की रेलिंग कई माह से टूटी पड़ी है, जो किसी बड़े हादसों को दावत दे रही है। रजबहे की रेलिंग टूटी होने से इस मार्ग से आने-जाने वाले वाहन सवारों के बीच कभी भी हादसा होने की आशंका व्याप्त है। इससे कई लोग गिरकर चुटहिल हो चुके हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार रेलिग से किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। नगर पंचायत शिवली से रसूलाबाद-बेला जाने वाले मुख्य मार्ग पर औरंगाबाद गांव के समीप से निकले भेवान माइनर से निकले रजबहे की रेलिंग विहीन पुल से दिन रात चौबीस घंटे भारी संख्या में बड़े वाहनों से लेकर दुपहिया व चौपहिया वाहनों का आवागमन होता है। कानपुर, लखनऊ, आगरा, मैन...