बहराइच, अप्रैल 30 -- तेजवापुर, संवाददाता। बुधवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र तेजवापुर के प्रांगण में विकास खण्ड तजवापुर के समस्त प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। नवागन्तुक खण्ड शिक्षा अधिकारी सुन्दर लाल रावत के द्वारा विभागीय प्राथमिकताओं के आधार पर समस्त कार्य ससमय पूर्ण करने की बात कही गयी । प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा भी शिक्षकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी को सहयोगात्मक रुख अपनाने को कहा। प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार पाठक, विजय कुमार उपाध्याय, जय सुख लाल मिश्र,भुवनेश्वर पाठक,अनिल सिंह,नन्द कुमार शुक्ल,मो. सिराजुद्दीन न्यूटन,चन्द्र शेखर नागवंशी, उदयबीर सिंह,सुरेंदर कुमार पांडेय,उत्कर्ष तिवारी सहित सैकड़ो प्रधान शिक्षक उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान क...