रामपुर, मई 3 -- तेज गति से आ रहा बजरी से भरा डंपर खड्ड मे पलट गया। केबिन के अंदर दबने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी एवं हाईंड्रा मशीनों से डंपर को सीधा कर चालक के शव को निकाल कर पीएम के लिए भेजा गया। शुक्रवार की प्रातः बाजपुर की दिशा से तेज गति से आ रहा बजरी से भरा डंपर नगर से निकलते ही गांव धनौरी से पहले एक रेस्ट्रोरेंट के सामने अनियंत्रित होकर खड्ड मे पलट गया। डंपर चालक की डंपर के केबिन मे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों एवं अन्य वाहन चालकों ने घायल परिचालक को सीएचसी भिजवाकर सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी एवं हाईंड्रा मशीनों को बुलाकर खड्ड मे पलटे हुए डंपर को सीधा कराया ओर चालक के शव को कब्जे मे लेकर शव...