उत्तरकाशी, अगस्त 5 -- जिले में सप्ताह भर से हो निरंतर हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन कर रह गई है। यहां बारिश के कारण कुड़ खड्ड ऊफान पर आने से एक व्यक्ति की 20 बकरियां खड्ड में बह गई। इससे बकरी पालक को खासा नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार बड़कोट तहसील के अंतर्गत पट्टी बनाल क्षेत्र के कुड़ गांव में भारी बारिश के कारण कुड़ खड्ड ऊफान पर आ गया। इससे आजाद सिंह पुत्र केदार सिंह की 20 बकरियां खड्ड में बह गई, इनमें से 3 बकरियों को बचा लिया गया है। नायब तहसीलदार खजान सिंह असवाल ने बताया है कि सोमवार को बनाल क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण कुड़ खड्ड का जल स्तर ज्यादा बढ़ गया और खड्ड में पानी का बहाव भी तेज हो गया। इसी दौरान कुड़ गांव निवासी आजाद सिंह की बकरियां जंगल में चरने गयी थी और उनकी 20 बकरियां कुड़ खड्ड की चपेट में आने से खड्ड में बह गई। जिनमे ...