प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 11 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर 10 अप्रैल की रात लगभग 1 बजे के आसपास रिश्तेदारी से वापस घर आ रहे नगर कोतवाली क्षेत्र के मीरा भवन निवासी मोहम्मद रियाज पत्नी महजबीन खान तथा मो. इलियास उनकी पत्नी नजमा के साथ रिश्तेदारी जौनपुर गए हुए थे। परिवार के साथ चारों लोग अपनी कार से वापस घर आ रहे थे। लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग के मीरपुर के पास कार अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को कार से निकाल कर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लेकर आई। घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...