कुशीनगर, जून 12 -- कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव से कुछ दिनों पूर्व लापता हुई तीनों युवतियों में केरल में बरामद कर ली गयी हैं। खड्डा पुलिस उन्हें केरल से लेकर खड्डा के लिए रवाना हो गई है। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की बहन खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में ब्याही गई है। उक्त युवती कुछ महीनों पूर्व अपनी बहन के यहां आई थी। आरोप है कि उक्त युवती गांव की दो अन्य युवतियों के साथ कुछ दिनों पूर्व लापता हो गई। इसकी जानकारी होने पर दोनों लड़कियों के घर वालों ने इसकी तहरीर थाने में देकर लड़कियों का पता लगाने की मांग की। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए उनके लोकेशन का पता लगाने में जुट गयी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि तीनों लड़कियां केरल में है। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस की एक टीम गठित कर लड़कियों को लाने ...