कुशीनगर, नवम्बर 16 -- भुजौली बाजार। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा खैरी में पारंपरिक कुश्ती का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। उन्होंने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू कराई। कुश्ती में कई पहलवानों ने हिस्सा लिया। लोगों में आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। विधायक ने कुश्ती के सफल आयोजन पर आयोजकों और ग्रामवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करता है। कुश्ती जैसे खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मबल और देशभक्ति की भावना जागृत करते हैं। कुश्ती के अंत में विजयी पहलवानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरजीत सिंह, अनिल मिश्रा, हरिगोविंद गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, पन्नेलाल यादव, विश्वबंधु पाण्डेय आदि उपस्थ...