आजमगढ़, सितम्बर 27 -- शक्तिनगर। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के कृष्णशिला महाप्रबंधक कार्यालय के समीप शुक्रवार रात खडे़ ट्रक में घुसने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन मे लोगों ने घायल 22 वर्षीय मुकेश गिरी निवासी बस स्टैंड को अटल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर बैढ़न के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज जारी हैं। डॉक्टर व परिजनों ने बताया कि मुकेश गिरी को चेहरे के साथ पेट में गंभीर चोटे आयी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा की मुख्य हाइवे पर दोनों तरफ फोरलेन सड़क पर ट्रक ट्रेलर खड़ी रहती है, जिससे यह हादसा हुआ है। लगातार हो रहे हादसे का मुख्य वजह सड़क पर खड़ी ट्रक ट्रेलरों का होना बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...